Airforce Group XY Previous Year Cut off Kitna hai

Airforce Group XY Previous Year Cut off Kitna hai: एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती के लिए पिछले वर्ष का ग्रुप एक्स और वाई का कट ऑफ कितना गया था इसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं अगर आप एयर फोर्स आर्मी विद में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और एयरफोर्स में नौकरी पाने का सपना है तब आपको हम एयर फोर्स प्रीवियस ईयर कट ऑफ के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

भारतीय वायु सेना की तरफ से प्रत्येक वर्ष ग्रुप X और ग्रुप Y के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है। जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। जिसमें से सिर्फ कुछ ही उम्मीदवारों का चयन ग्रुप X और ग्रुप Y में होता है। क्योंकि एयरफोर्स में चयन होने के लिए कितना कटऑफ जाता है। इसकी जानकारी आपको होना बहुत ही जरूरी है। उसी के आधार पर आप अपनी तैयारी कर पाएंगे।

इंडियन एयर फोर्स की तरफ से सेंट्रल एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा एयरफोर्स अग्निवीर का एग्जाम ग्रुप X और ग्रुप Y के लिए 18 से 24 जनवरी 2023 तक लिया गया था। जिसमें हजारों उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया है अब उनको एग्जाम रिजल्ट और एग्जाम कट ऑफ का इंतजार है हम आपको बताने वाले हैं एयरफोर्स ग्रुप X Y का रिजल्ट कितना जाएगा।

इंडियन एयर फोर्स एयरमैन एग्जाम क्वालीफाइंग मार्क्स

इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप X और ग्रुप Y दोनों के लिए एग्जाम पैटर्न और नौकरी प्रोफाइल अलग-अलग है ग्रुप X के लिए और ग्रुप Y के लिए पासिंग मार्क्स क्या है नीचे आपको दिया गया है।

Group X Trade : एयरफोर्स ग्रुप X के एग्जाम में आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है। जिसमें इंग्लिश फिजिक्स और गणित के प्रश्न बारहवीं कक्षा के लेवल के दिए जाते हैं।

Group Y Trade : एयरफोर्स ग्रुप Y के एग्जाम में आपको 45 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें इंग्लिश रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Airforce Qualifying Marks

इंडियन एयर फोर्स के लिए Group X का लिखित परीक्षा में पूर्णांक 70 अंकों का रहता है। और Group Y में 50 अंकों का रहता है।

पद का नामकुल अंकCut off Marks
Group X7045-49
Group Y5030-33

Indian Airforce Airmen पिछले वर्ष का कट ऑफ

इंडियन एयर फोर्स में वर्ष 2021 बैच 01/2021 के लिए Group x का कट ऑफ 28 अंक गया था। और Group Y के लिए 33 अंक था। वर्ष 2021 का दुसरा बैच 02/2021 के लिए Group X का कट ऑफ मार्क 30.25 से 35.25 तक Group Y का कट ऑफ मार्क 31.25 से 36.25

Leave a Comment